Aalahazrat Ka Danka Bajega Lyrics in Hindi
आलाहजरत का तराना जब सुनाएगा दीवाना
सुनके सुन्नी मचलता रहेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा
जब गुलामें रजा कि सवारी चले देवबंदी के सीने पे आरी चले
जब वोह बनके रजा की कटारी
सांस भी देवबंदी की भारी चले
आलाहजरत का तराना जब सुनाएगा दीवाना
सुनके सुन्नी मचलता रहेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा
आलाहजरत का मस्ताना जो रजा का हे दीवाना
दुश्मनों से वोह डट कर कहेगा
आला हजरत का डंका बजेगा
आलाहजरत का तराना जब सुनाएगा दीवाना
सुनके सुन्नी मचलता रहेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा
ले के नामे रजा मुस्कुराते रहो
आलाहजरत का नगमा सुनाते रहो
नाराए आलाहजरत लगाते रहो
जलने वालों को हर दाम जलाते रहो
सुन्नी इसका गम ना करना हर दम आगे बड़ते रहना
जलने वाला हमेशा जलेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा
आलाहजरत का तराना जब सुनाएगा दीवाना
सुनके सुन्नी मचलता रहेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा
इल्मो हिक्मत का उसको खज़ाना मीला
जिसको अहमद रजा का ज़माना मीला
देखो ऐसा नक़ी का घराना मीला
खुलद का जिस जगह से ठिकाना मीला
ये ज़माने को सुनादो
सारी दुनियां को बतादो
अब तो रजवी ही सिक्का चलेगा
आलाहजरत का तराना जब सुनाएगा दीवाना
सुनके सुन्नी मचलता रहेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा
Tum Ho Jane Ali Data Hindal Wali Lyrics
Tum Ik Gorakh Dhanda Ho Lyrics
Tum Par Main Lakh Jaan Se Fida Ya Rasool Lyrics
Tumhare Sajde Ko Kaba Salam Kehta Hai Lyrics
Uncha Jahaan Mein Naam Hai, Piraane Pir Ka, Lyrics